सारथी हम संस्था ने निर्धन बच्चो को दिया पक्का मकान

0
27

सारथी हम संस्था ने निर्धन बच्चो को दिया पक्का मकान। एक साल पूर्व बच्चो के पिता की मौत बीमारी से हो गई थी। बिजनौर के मडांवर क्षेत्र में एक साल पूर्व एक परिवार के मुखिया की बीमारी से मौत होने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था । परिवार के पास रहने को घर नही था परिवार एक झोपड़ी में रह रहा था जिसकी सूचना सारथी हम संस्था को मिली तो संस्था ने उक्त परिवार के लिए पक्का मकान बनवाने का निर्णय लिया ।संस्था ने रविवार को उक्त मकान बच्चो को सुपुर्द किया। थाना मंडावर छेत्र के ग्राम बहादरपुर जट में एक साल पूर्व गौतम कुमार 40 वर्ष की बीमारी के कारण मौत हो गई थी । गौतम अपने पीछे पत्नी राजवती तीन बच्चे पायल 12 वर्ष आयुषी 8 वर्ष हर्षित 4 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया था ,परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार के पास रहने को छत नही थी ,उक्त परिवार की सूचना जिले की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था सारथी हम को मिली तो पदाधिकारियों ने परिवार के लिए पक्का मकान बनवाने का निर्णय लिया। संस्था ने परिवार के लिए दो कमरे का एक पक्का मकान बनवाया जो मुख्य अतिथि संस्था के प्रबंधक डाक्टर नीरज चौधरी ने बच्चो को सुपुर्द किया। इस दौरान संस्था के उप प्रबंधक डाक्टर निरुपमा चौधरी महासचिव आशीष तोमर कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी,उपाध्यक्ष सुशील कुमार सचिव विकास राणा,सचिव विपिन डोडवाल,नागेंद्र सिंह,निपेंदर सिंह,सचिन तोमर योगेश कुमार संजीव कुमार अनिल कुमार गोले प्रधान आदि मौजूद रहे । संस्था के अध्यक्ष डाक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया की संस्था द्वारा जिले में अनाथ व निर्धन बच्चो के लिए पांच मकान बनवा दिए है संस्था आगे भी जरूरत मंद लोगो के लिए हमेशा तैयार रहेगी ।