सब्ज़ी आढ़तियों के दो गुट आमने—सामने

0
275

धामपुर की बड़ी मंडी स्थित परिसर मे सब्ज़ी मंडी आढ़त संचालित करने को लेकर दो गुट आमने सामने आ गये। एक गुट के लोग जहां नई सब्ज़ी मंडी पहुंच गए हैं वहीं दूसरे गुट के लोग बड़ी मंडी स्थित परिसर में ही व्यापार संचालित करने की जिद पर अड़ गए हैं।
जनकारी के अनुसार नगर के बड़ी मंडी स्थित परिसर में पिछले कई दशकों से सब्ज़ी की आढ़त संचालित होती है रही है। लेकिन आबादी बढ़ने के साथ ही मंडी स्थल छोटा पड़ने लगा है जिस कारण हर समय जाम और अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते 4 दिन पूर्व सब्ज़ी आढ़तियों ने नहटौर रोड पर बनी नवीन सब्ज़ी मंडी एक निजी परिसर में संचालित करना शुरू कर दिया है जबकि कुछ पुराने सब्ज़ी व्यापारियों ने बड़ी मंडी परिसर को छोड़कर नई जगह पर जाने से इनकार कर दिया है।
नवीन सब्ज़ी मंडी में जा चुके व्यापारियों ने बीते दिनों उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर उनके द्वारा छोड़े गये स्थान पर कुछ नये लोगों द्वारा व्यापार करने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद धामपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार पालिका टीम के साथ मंडी परिसर पहुंचे और उपजिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए बड़ी मंडी परिसर में सब्ज़ी व्यापार न करने देने की हिदायत दी। लेकिन इस बीच नवीन मंडी परिसर में जाने और न जाने को लेकर सब्ज़ी आढ़तियों के दो गुटों में नोंकझोंक हो गई। मामला इस कदर बढ़ा कि अधिशासी अधिकारी को बिना किसी निष्कर्ष के ही वापस लौटना पड़ा। अधिशासी अधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपने की बात कही है।