
उधर नजीबाबाद में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रैली निकालने से रोकने के लिए पूर्व चेयरमैन मौहम्मद मौअज्जम खां के घर भी भारी पुलिस बल तैनात रहा, सपा कार्यकर्ताओं ने रैली का प्रयास किया तो पुलिस के आलाधिकारियो ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया, कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए किसानों विरोधी तीनों बिलों को वापस लेने की मांग करते हुए घरों के बाहर ही सड़क पर प्रदर्शन किया।
धामपुर में भी सर्पा कार्यकर्ता किसानों को समर्थन करते हुए रैली निकालने के लिए सपा विधायक मूलचंद चैहान के कार्यालय पर पहुंचे जहां पुलिस के आलाधिकारियों ने उन्हें वहीं रोक लिया और प्रदशन नहीं करने दिया, सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में किसाना विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही।
केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में जहाँ देशभर के किसान आंदोलन कर रहे है वही अब इस आंदोलन को सभी विपक्षी दलों का समर्थन भी मिल रहा है जिसके चलते चांदपुर में भी किसानो का समर्थन करते सपा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने रोक लिया इस मौके पर सपा विधायक नईमुलहसन ने भी किसानो को समर्थन करते हुए किसान विरोधी बिलो को वापस लेने की बात कही