संभल में मूसलाधार बारिश होने के बाद जलभराव की समस्या का सामना आम जनमानस को ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी करना पड़ा था, बारिश रुकने के कई घंटे बाद पानी नीचे उतरा था, नाले और नालियों पर हुए अतिक्रमण जेसीबी गरजी, पालिका के बुलडोजर ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वहीं होटल संचालकों पर नाले में गंदगी डालने के मामले में जुर्माना डाला गया, पालिका ईओ, एसडीएम और कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी रामपाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद संभल क्षेत्र के चंदौसी चौराहे से लेकर चौधरी सराय चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, नाले और नालियों पर हुए अतिक्रमण को लेकर एसडीएम सख्त दिखाई दिए, नगर पालिका परिषद के बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
इतना ही नहीं अतिक्रमण करने वालों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी को भी पक्का स्लिप नहीं डालना है, बल्कि उसके स्थान पर फोल्डिंग वाला जाल लगाना है। वह भी उतनी स्थान पर जितने रास्ते में आपको आना-जाना है।