संभल पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

0
264
संभल पुलिस ने रोंगटे खड़े कर देने वाले मर्डर केस का सनसनीखेज़ खुलासा किया है। संभल जनपद के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों चंदौसी कोतवाली क्षेत्र निवासी नीरज के परिजनों ने उसकी तालाशी के लिए थाने में तहरीर दी थी जिसमें किशन नाम के एक व्यक्ति पर अपहरण की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने किशन नामी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी भीकम की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर कूड़े के ढेर से लापता नीरज का बोरे में बंद शव बरामद किया गया साथ ही हत्या में प्रयुक्त तमंचा और एक अल्टो कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका नीरज के साथ पैसों के लेन देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था जिसको लेकर उसने 18 मई की रात्रि का नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को बोरे में बंद करके कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये हत्यारोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।