ताज़ा खबरेंधार्मिकबिजनौर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी द्वारा abhitaknews - जून 12, 2019 0 260 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर बैराज पर गंगा दषहरा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, दरअसल गंगा दषहरा के मौके पर गंगा में स्नान करने का खासा महत्व माना गया है इसी के चलते सुबह सवेरे से ही बिजनौर बैराज और गंगा घाटो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, बिजनौर बैराज पर हज़ारो श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई, हिंदू कैलेण्डर के मुताबिक हर साल ज्येश्ठ माह की षुक्ल पक्ष की दषमी तिथि को गंगा दषहरा मनाया जाता है हिंन्दू मान्यता के अनुसार गंगा दषहरा के दिन ही पतित पावनी गंगा का अवतार हुआ था, वैसे तो हिन्दू धर्म में मां गंगा को पाप नाषनी माना गया है लेकिन गंगा दषहरा पर गंगा में स्नान का विषेश महत्व माना गया है इसलियें गंगा दषहरा पर गंगा घाटो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली