शॉर्ट सर्किट के कारण एंबुलेंस में लगी आग

0
316

नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खड़ी एक एम्बुलेंस में  शाॅर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई जिससे एंबुलेंस जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात 108 एंबुलेंस मरीज को छोड़कर वापस लौटी थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एंबुलेंस चालक अनुराग तथा ईएमटी सत्येंन्द्र कुमार अपने कमरे में चले गये। तभी कुछ देर उन्हें एक धमाका होने की आवाज़ आई। जिसपर चालक और ईएमटी ने बाहर देखा तो एम्बुलेंस  में आग लगी हुई थी। उन्होंने पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नही बुझ पाई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी बुरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि गाड़ी के अन्दर रखे ऑक्सीजन  सिलैण्ड ने आग नही पकड़ी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।