शिक्षक बच्चो से लगवा रहे झाड़ू

0
269

 

 

प्रदेश सरकार शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिये भले ही लाख दावे कर रही है लेकिन सरकारी स्कूल के शिक्षक खुद ही सरकार की मंशाओं का पलीता लगवाने में जुटे है बिजनौर के मौहम्मदपुर देवमल ब्लाक स्थित एक प्राइमरी स्कूल नासिरी में स्कूल आने वाले बच्चो से पढ़ाई की जगह झाड़ू लगवाने और साफ सफाई कराने का मामला सामने आया है एक तरफ जहां सरकार हर बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिये सत्र शुरू होने पर घर घर जाकर बच्चो को स्कूल लाने का प्रयास करती है वहीं स्कूल में दाखिला लेकर पढ़ने आने वाले बच्चो से टीचर झाडू लगवाते नज़र आते है आरोप हेै कि स्कूल में तेैनात शिक्षिकाएं बच्चो से न सिर्फ झाडू लगवाती है बल्कि अपने खाने के बर्तन भी स्कूली बच्चो से ही साफ करवाती है मामले केा लेकर बच्चो के अभिभावक भी स्कूल प्रशासन से शिकायत कर चुके है लेकिन सरकार से मोटी तनख्वाह लेने वाले शिक्षक अभिभावको की बात अनसुनी कर देते है उधर इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायतो में सफाई कर्मचारी नियुक्त है और इन्ही सफाई कर्मचारियों को स्कूल में साफ सफाई करने के निर्देश है अगर किसी स्कूल टीचर के द्वारा बच्चो से झाड़ू लगवाई जा रही है तो वो गलत है अगर इस मामले में शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी