शिक्षक एमएलसी चुनाव में जुटी भाजपा

0
259
शिक्षक एमएलसी चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में है, वही चुनाव को लेकर भाजपा कोई भी कसर नही छोड़ना चाहती है बरेली मुरादाबाद खण्ड के लिये शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लो को भारी मतो से विजयी बनाने के लिये पार्टी के जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण भी आगामी 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटे है इसी क्रम में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिये स्योहारा और धामपुर में मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, स्योहारा में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और मतदान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, स्योहारा के बाद धामपुर में विधायक अशोक कुमार राणा के संयोजन में मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, धामपुर में एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने मतदेय स्थल पर मौजूद ऐजेंट, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी समझाई और चुनाव से पहले और मतदान के दिन के कार्यो की समीक्षा की, जयपाल सिंह व्यस्त ने बताया कि वैसे तो पार्टी पहली बार एमएलसी चुनाव में अपना प्रत्याशी उतार रही है लेकिन सभी खण्डो में भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति बेहद मजबूत है इसलियें मतदान के दिन सभी एक अच्छा प्रतिनिधित्व चुनने का काम करे, भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने भी एमएलसी चुनाव में खड़े सभी भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया, मतदाता सम्मेलन की अध्यक्षता हरिराज सिंह और संचालन भाजपा मंडलाध्यक्ष राघव शरण गोयल ने किया, इस मौके पर सम्मेलन में भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह बाॅबी, भूमि विकास बैंक के मंडल डायरेक्टर महेन्द्र सिंह धनौरिया, पूर्व सांसद ई0 यशवीर, धामपुर नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, मलखान सिंह, राणा प्रियंकर सिंह, उदित नारायण सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य डा0 डी एस नेगी सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें भी मौजूद रहे।