शार्ट सर्किट के चलते फर्नीचर की दुकान में भीषण आग

0
348
अमरोहा के मौहल्ला लाल मस्जिद इलाके में बीती देर रात एक षार्ट सर्किट के चलतंे। फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों को देख आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।