नजीबाबाद में चुनावी मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा और पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने सभी लोगों को धन्यवाद कहा। उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने बताया कि सभी चुनाव बूथों की मतगणना लगभग पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर कोविड-19 की गाइडलाइन और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनाव मतगणना पूर्ण हुई है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से पूर्ण रूप् से शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मतगणना समाप्त हुई जिसमें सभी का सहयोग सराहनीय है। वहीं चुनाव में विजयी हुए कुछ ग्राम प्रधानों ने विजयी सर्टिफिकेट न मिलने से नाराज़गी जताई। प्रधानों का आरोप है कि उन्हें सुबह से लाईन में खड़े होने के बावजूद भी सर्टिफिकेट बनाकर नही दिये जा रहे और सर्टिफिकेट लेने के लिए अगले दिन बुलाया जा रहा है जबकि अन्य सभी लोगों को विजयी सर्टिफिकेट दे दिये गये हैं। वहीं ड्यूटी पर लगे कर्मचारी ने बताया कि वह सभी को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की पूरी कोषिष कर रहे हैं।