विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

0
293
स्योहारा के एमक्यू इंटर कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के दिशा निर्देशन में मनाया गया। विश्व पृथ्वी दिवस प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा, स्योहारा डिग्री कॉलेज, लोकमानी डिग्री कॉलेज, लक्ष्य डिग्री कॉलेज, गुरु नानक डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस से संबंधित कार्यक्रम मनाये गये। इस कार्यक्रम में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली एमक्यू इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड से होते हुए थाना चौराहे से एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा में समाप्त हुई। इसके बाद विश्व पृथ्वी दिवस से संबंधित विषय पर एमक्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हमारी धरती स्वच्छ होगी तभी हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर कैडेट्स कल्पना, लकी कुमार, अभिषेक कुमार, अंशु शर्मा, ने अपने विचार रखे। विश्व पृथ्वी दिवस पर एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा के कैडेट्स द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें कैडेट्स अंशु कुमारी बुशरा निशापाल प्रियांशी चंचल मानसी ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कार्यक्रम में धामपुर बटालियन के नायब सूबेदार सैमसंग हवलदार गुमान सिंह एमपी इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस आदि उपस्थित रहे।