मृतक खातेदारों की विरासत राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए जाने के लिए चांदपुर तहसील प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तहसीलदार द्वारा गांव-गांव में विरासत दर्ज कराने के लिए मुनादी कराकर लोगों का जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पूर्वजों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम की कृषि भूमि में कभी भी विरासत दर्ज करा सकते हैं इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।