विकलांगो को निशुल्क बांटे गए कृत्रिम उपकरण

0
272

 

 

 

बिजनौर पहुंची सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के अंतर्गत बिजनौर जनपद के काकरान वाटिका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुजर ने काकरान वाटिका पहुँचकर फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर बिजनौर डीएम अटल कुमार रॉय सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे, इस कार्यक्रम के दौरान सरकार की तरफ से विकलांग लोगो को साइकिल, ईयर फोन और इलेट्रॉनिक छड़ी का निशुल्क किया गया, इस अवसर पर सैकड़ो विकलांगो ने कार्यक्रम में पहुँचकर हिस्सा लिया, राज्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया;, राज्यमंत्री ने प्रोग्राम में आये विकलांगो को कृत्रिम अंग के बारे में जानकारी देकर उन्हें कृत्रिम उपकरण प्रदान किये, राज्यमंत्री गुजर ने बताया कि सरकार की इस हितकारी एवं लाभकारी योजना से जनपद के सैकड़ो विकलांगो को उनके जीवन यापन में सुविधा होगी। सरकार की इस योजना के तहत विकलांगो को उनकी जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग प्रदान किये गए है।