वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर पट्टी

0
296

धामपुर शुगर मिल द्वारा गन्ना ढुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य प्रारम्भ किया।

धामपुर क्षेत्र में रात में होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए धामपुर शुगर मिल द्वारा गन्ना ढ़ोने वाले वाहन जैसे ट्रकों, ट्रिपलरों,बैलगाड़ियों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने का कार्य आरम्भ किया गया है। जिसका उद्दघाटन कल सहायक चीनी आयुक्त नीरज कुमार एवं धामपुर शुगर मिल के अध्यक्ष सुभाष पांड़े द्वारा शुगर मिल गेट पर किया गया है। इस अवसर पर उपमहा प्रबंधक ओमवीर सिंह, खाण्डसारी निरिक्षक सीता शुक्ला, मनोज कुमार, दिनेश राजपुत, संजीव शर्मा उपस्थित रहे। उप गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं होने की सम्भावना में अधिक होती है। इस कारण दुर्घटनाओं से बचने के लिये वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर पट्टी लगाती जाती हैं। रिफ्लेक्टर पट्टी रेडियम युक्त लाल रंग अथवा पीले रंग की होती है जो रात के समय रोशनी पड़ने पर दुर से ही चमक जाती है। जिस कारण दुर्घटना होने के चांस बहुत ही कम होते हैं।