अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र में वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि होने के चलते अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है। चिकित्सा प्रभारी ने नागरिकों को बचाव तथा उपचार की जानकारी देते हुए सावधानी बरतने का आह्वान किया है।
दरअसल बरसाती मौसम के चलते ग्रामीण इलाकों में फैली गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैल रहे हैं। ग्रामीणों को मौसमी बुखार और अन्य रोगों के चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वहीं वायरल बढ़ने के कारण अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है। हालांकि चिकित्सकों द्वारा ब्लाॅक क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्र्याप्त व्यवस्था होने की बात कही जा रही है।
संक्रामक रोगों को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर रजनीश कुमार का कहना है कि बारिश के मौसम में टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू के साथ ही वायरल बुखार जैसे संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है। उन्होंने इन रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई के साथ शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने तथा घर के आस-पास पानी न एकत्र होने देने की हिदायत दी।