वर्धमान कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का किया आयोजन

0
273
बिजनौर वर्धमान कॉलेज, में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। वर्धमान कॉलेज, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवायोजना की तृतीय एवं चतुर्थ इकाई का निर्मला शर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, बिजनौर में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के आफिसर राजीव कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि राजीव कुमार शर्मा ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए बैंकिंग क्षेत्र की सामान्य जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि वर्तमान भारत में डिजिटलाइजेशन को अत्यधिक महत्त्व दिया जा रहा है। फलतः डिजिटलाइजेशन की अच्छाई और ख़ामियों को जानना जरूरी है, क्योंकि जानकारी ही बचाव है। उन्होंने आगे कहा कि छात्र जीवन में बचत की आदत डालना, छात्रों के भविष्य के लिए हितकर होता है। छात्रों में उपभोग और खर्च की प्रवित्ति के बढ़ने के नुकसान को बताते हुए उन्होंने आगाह किया कि आमदनी के हिसाब से खर्च की आदत डाली जानी चाहिए। उन्होंने आरडी, एफडी, बचत खाता, चालू खाता आदि की तथ्यगत जानकारी देते हुए बच्चों को सलाह दी की आप बैंक की इन सुविधाओं का लाभ लें। उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न आर्थिक कार्यक्रमों के बारे में बताया। साथ ही लोन के विभिन्न प्रकारों और उनपर पड़ने वाले ब्याजदरों के अंतर को बताया। ऋण योजनाओं जैसे शिक्षा ऋण, भवन ऋण, वाहन ऋण, कृषि ऋण आदि की व्यावहारिक प्रक्रिया को समझाने के साथ साथ अटल पेशंन योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने खातो में नॉमिनेशन अवश्य करायें साथ ही किसी को भी ओटीपी व पिन न बताए। अतिथि के रूप में वर्धमान कॉलेज, बिजनौर से पधारे डॉ. जे.के. विश्वकर्मा, डॉ. राजेश यादव, डॉ. चारूदत्त आर्य ने भी स्वंयसेवियों को सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर स्वयंमसेवियों में सिद्धार्थ चौधरी, अभिषेक पाण्डेय, विवेक कुमार, आदि उपस्थित रहे।