वन विभाग ने पकड़े स्क्रैप से लदे वाहन

0
274

रेहड़ क्षेत्रान्तर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से जलाने के लिए लाए गए स्क्रैप से लदे दो वाहनों को वन विभाग की टीम ने अपने कब्ज़े में ले लिया जबकि वाहन लाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गया।
रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टाईगर रिजर्व में अलग-अलग स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध सामान जलाये जाने जैसे निशान मिल रहे थे। इसकी जानकारी के लिए विभाग द्वारा गश्ती दल को सतर्क किया गया था। जो गश्त के दौरान पैनी नज़र बनाए हुए था। इसी दौरान गश्ती दल को देर रात गुज्जर गेट के समीप एक स्थान पर आग की लपटे उठती दिखाई दी मौके पर पहुंचे गश्ती दल ने देखा कि वहां कुछ लोग प्लास्टिक का स्क्रैप जला रहे हैं और स्क्रैप से लदे दो वाहन भी खड़े हैं। पैट्रोलिंग टीम को वहां देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये जबकि वाहनों को टीम ने अपने कब्ज़े में ले लिया। रेंजर ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।