नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर स्थित बसंत कुंज कालोनी से वन विभाग की टीम ने लगभग 7 फीट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है।
दरअसल कुछ दिन पहले नजीबाबाद क्षेत्र के गांव पदारथपुर स्थित तालाब में कुछ लोगों ने मगरमच्छ देखा था जिसके बाद वन विभाग की टीम को मगरमच्छ की सूचना दी गई थी। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब में एक जाल भी लगाया था लेकिन बताया जा रहा है कि मगरमच्छ ने जाल को काट दिया। इसके बाद नजीबाबाद की बसंत कुंज कालोनी में मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मगरमच्द को रेस्क्यू किया। वन विभाग की कार्यवाही के बाद कालोनी वासियों ने भी वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।