लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ी सर्दी

0
249
पहड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से बिजनौर में भी ठण्ड का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है, बीती रात से जनपद बिजनौर में रिमझिम बारिश होने से तापमान में गिरावट आने के कारण ठण्ड ने लोगों की मुश्किलों को और बढा़ दिया है, घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों को आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बढ़ती सर्दी के कारण लोग अलाव का सहारा लेकर हाथ सेकते भी नजर आ रहे हैं, बेमोसम की इस बरसात के कारण किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, किसान का कहना है कि हल्की हल्की बारिश से गेंहू की फसल को लाभ मिलेगा, लेकिन गन्ने की फसल के लिए बारिश नुकसान दायक साबित होगी, गन्ने के रेट में गिरावट आएगी जिससे किसानों को नुकसान होगा।