जलीलपुर क्षेत्र में वन विभाग की नाक के नीचे लंबे समय से खैर की लकड़ी कटान का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है बीते दिनो ग्रामीणो ने कटान के बाद ले जाई जा रही खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़कर वनविभाग को सुपुर्द कि और वनविभाग पर लकड़ी माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया था, जिसके बाद वनविभाग के अधिकारियों और ग्रामीणो के बीच कहासुनी का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद वनविभाग के अधिकारी ने कटान का विरोध करने वाले ग्रामीणो के खिलाफ ही थाने शिकायत भी कर दी थी, लेकिन लकड़ी कटान के मामले की शिकायत जब क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी तक पहुंची तो आज विधायक कमलेश सैनी, ब्लाक प्रमुख पुत्र रविधारीवाल, चांदपुर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा तहसील टीम के साथ जलीलपुर के स्याली गांव के पास लगे जंगलो में जा पहुंचे, ग्रामीणो ने लकड़ी कटान के धंधे में वनविभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, खैर की कीमती लकड़ी के कटान से जुड़े इस मामले में आरोपो में घिरे वनविभाग के अधिकारियों पर उस वक्त भी सवालिया निशान खड़े हो गये जब विधायक और पुलिस और तहसील टीम के मौके पर पहुँचने के बाद भी वनविभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। ग्रामीणो की शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी ने दोशियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की है