धामपुर में रोडवेज बस स्टैंड पर एक दर्जन लोगों ने रोडवेज बस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। देर रात हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। हमलावर हमला करने के बाद रोडवेज कर्मचारियों को घायल कर मौके से फरार हो गए। बारात में शामिल होने आए इस झगड़े में दो लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। देर रात हुई इस घटना से रोडवेज कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात एक दर्जन से अधिक युवक लाठी डंडे तथा बेल्ट हाथ में लेकर रोडवेज बस डिपो पर पहुंचे। उस समय रोडवेज कर्मचारी दिन भर का कैश जमा करते हैं। आरोपियों ने इस टाइम पर सोमपाल सिंहए तथा एक अन्य रोडवेज कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुएए उसे घायल कर दिया। रोडवेज कर्मचारियों के साथ हुई इस घटना सेए अन्य कर्मचारियों में हड़कपं मच गया। दिल्ली के नांगलोई निवासीए नसीर अहमद अपने परिवार के साथए धामपुर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। हमला करने वालों ने वरुणए नासिरए तथा उसके पुत्र अजहर को भी बेल्ट से मारपीट कर घायल कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी रोडवेज इंचार्ज परविंदर कुमार को मिली तोए वह भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112ए तथा कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथए मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। देर रात हुई इस घटना से रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी