राशन वितरण के दौरान कार्ड धारको का हंगामा

0
271

लाॅकडाउन को देखते हुए जहां केन्द्र और यूपी सरकार ने सरकारी राशन वितरण में गरीब और श्रमिक श्रेणी के लोगो को इस माह में सुविधा दिये जाने के बाद से ही जिले में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानो पर कार्डधारको की भारी भीड़ उमड़ने लगी, लाॅकडाउन को देखते हुए सरकार ने इस माह 5 तारीख की बजाय 1 तारीख से ही राषन वितरण शुरू करा दिया, जिले में 1 तारीख से ही सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानो पर राषन का वितरण शुरू हो गया, लेकिन जिले में कई दुकानो पर राशन वितरण में अनियमिता देखने को मिली, कई दुकानो पर कार्डधारको को कम राशन देने की शिकायते मिली,शिकायत मिलने पर पूर्ति विभाग और जिला प्रषासन ने अपने स्तर से जांच कर दोशी राशन डीलरो के खिलाफ कार्यवाही भी की, जलीलपुर क्षेत्र मंे आज ग्राम ठेठ से राषन वितरण के दौरान कार्डधारको में काफी गुस्सा दिखाई दिया, कार्डधारको ने राषन डीलर पर राशन न देने, कम राशन देने, दिन में महज 1 या दो घंटे के लिये दुकान खोलने और वितरण के दौरान अनियमिता बरतने का आरोप लगाया
षिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और षिकायतो की जांच पड़ताल की, पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि राशन की दुकान पर रोजगार सेवक की भी डयूटी लगाई गई है कार्डधारको को मुफ्त राशन मिलने को लेकर कुछ षंकाये थी जिनके समझाकर दूर कर दिया गया है और दुकान पर 1 तारीख से ही राषन वितरण हो रहा है
दअरसल जिले में राशन विरतरण प्रणाली के दौरान जहां सरकार के आदेष के बाद भी कुछ राशन डीलर घटतौली से बाज नही आये ऐसे डीलरो पर कार्यवाही भी की गई, लेकिन राषन वितरण के दौरान जगह जगह दुकानो पर हो रहे हंगामो को देखते हुए एक और बड़ी चीज सामने आई जो थी कार्डधारको को वितरण प्रणाली की सही जानकारी न होना, दअरसल इस माह षासन ने अन्तोदय कार्ड धारक, मनरेगा कार्ड होल्डर्स, जाब कार्ड होल्डर्स, श्रम विभाग और नगरपालिकाओं में रजिस्टर्ड कार्डधारको के लिये मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है लेकिन कई जगह कार्डधारको को सही जानकारी न होने पर राशन की दुकानो पर हंगामा देखने को मिला, इन हंगामो से बचने के लिये विभाग को ये चाहिये कि जिले में राशन वितरण प्रणाली को लेकर कार्डधारको को ये जानकारी दी जानी चाहिये कि किन कार्डधारको को मुफ्त राशन दिया जायेगा और किन्हे नही, फिलहाल राशन वितरण के दौरान खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में हंगामो की खबरे आती रही, नजीबाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो में भी वितरण के दौरान घटतौली को लेकर कार्डधारको की षिकायत मिली, जिस पर पूर्ति विभाग द्वारा अरोपी डीलर के खिलाफ कार्यवाही भी की गई