सरकार की लाख मंशा के बाद भी राशन वितरण प्रणाली में सुधार नही दिख रहा है जनपद में रोज़ाना कही न कही से राशन डीलरो के खिलाफ अभद्रता, राशन न देने सहित कई और आरोप लगते ही रहते है ऐसा ही एक मामला बिजनौर से सामने आया है जहां अपने गांव के राशन डीलर के खिलाफ एक विकलांग पिछले 2 दिनो से धरने पर बैठा है लेकिन अभी तक विकलांग की कोई सुनवाई नही हो पाई है जानकारी है कि बिजनौर के हमीदपुर निवासी सुरेन्द्र विकलांग घर में 8 सदस्यो का पालन पोषण करता है आरोप है कि गांव का राशन डीलर उसके परिवार को खाने के लिये राशन नही दे रहा , साथ ही आरोप है कि डीलर पूरे पैसे लेने पर भी पूरा राशन नही देता, और जब इस बाबत पूछो तो राशन डीलर मारपीट पर उतारू हो जाता है मामले को लेकर पीड़ित विकलांग पिछले 2 दिनो से बोरी बिछाकर कलैक्ट्रेट में बैठा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही, आरोप है कि पीड़ित ने गांव के प्रधान से भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई