मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में परिणय सूत्रो में बंधे कई जोड़े

0
282

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नूरपुर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में नूरपुर और स्योहारा ब्लाक के 64 जोड़ो का विधि विधान एवं संस्कारो के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया, इस मौके पर चांदपुर विधायक कमलेश सैनी और भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे और नवदंपति को आशीर्वाक देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,,,,,,,,उधर योजना के तहत बिजनौर में भी एक निजी बैंकट हाल में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, बिजनौर में कुल 77 जोड़ो की रिति रिवाज के साथ शादी कराई गई, इस दौरान सामूहिक विवाह समारोह में पहुंची चांदपुर विधायक ने परिणय सूत्रो में बंधे जोड़ो को आशीर्वाद दिया, बताते चले कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह करने वाले जोड़ो पर सरकार 35 हज़ार रूप्यें प्रति जोड़ा खर्च करती है जिसमें 20000 हज़ार रूप्यें विवाहिता के खाते में दिये जाते है जबकि 10 हज़ार रूप्यें सामान के लिये दिये जा रहे साथ ही षादी में खाने पीने के लिये 5000 का अनुदान भी दिया जाता है