उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद 02 मई को मतगणना शुरू हो गई है। क्योंकि मतदान बैलेट पेपर से हुआ है तो चुनाव के नतीजे आने में देरी भी स्वभाविक है। पूरे दिन चली मतगणना के बाद जनपद भर के केन्द्रों पर रात भर भी मतगणना जारी रही। इस दौरान प्रषासनिक अधिकारी भी मतगणना केन्द्रों पर मौजूद रहे और उपस्थित लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को मास्क भी वितरित किये और नियमित रूप से सैनिटाईज़ेशन भी कराया गया। मतगणना के दौरान जहां प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है वहीं सुरक्षा व्यवसथा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी प्रत्येक केन्द्र पर मौजूद है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन्स का पालन करने का भी आह्वान किया।