उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में युवकों के सिर पर रक्तदान का जुनून इस कदर सवार है कि यहां जन्मदिन को युवक रक्तदान के रूप में मनाते हैं। हम बात कर रहे हैं अमरोहा की नवयुवक सर्वधर्म तसव्वुर अजान समिति से जुड़े युवकों की जो अपना जन्मदिन रक्तदान कर मनाते हैं। ऐसे ही एक युवक के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाज सेवी महबूब हुसैन जैदी व प्रेस क्लब अध्यक्ष परवेज़ सहारा ने फीता काटकर किया।