मृत घोषित युवक हुआ जीवित

0
295

जनपद बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये युवक का दोबारा जिंदा हो जाने का मामला सामने आया है। दरअसल बिजनौर के बढ़ापुर स्थित मौहल्ला नौमी निवासी मंगल पुत्र जयपाल और एक अन्य व्यक्ति बीती 13 फरवरी को ग्राम इस्लामाबाद चैराहे के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से मंगल की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सैंटर ऋशिकेश रेफर कर दिया था। जहां पर बीते करीब 2 दिनों से मंगल का भाई राहुल उसकी तीमारदारी कर रहा था। बुधवार को चिकित्सकों द्वारा मंगल को मृत घोशित कर वापस भेज दिया गया था। मंगल के भाई राहुल ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते वह अपने भाई के मृत शरीर को लेकर ऋशिकेष से निकल चुका था तभी हरिद्वार पहुंचने पर उसने देखा तो उसके भाई के षरीर में फिर जान पड़ चुकी थी और वह जिंदा था। ऋशिकेष से हरिद्वार तक मंगल के मरने का दुख मनाता चला आ रहा परिवार खुशी मनाता हुआ घर आया। फिल्हाल नगर के चिकित्सकों द्वारा मंगल का उपचार किया जा रहा है।जनपद बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये युवक का दोबारा जिंदा हो जाने का मामला सामने आया है। दरअसल बिजनौर के बढ़ापुर स्थित मौहल्ला नौमी निवासी मंगल पुत्र जयपाल और एक अन्य व्यक्ति बीती 13 फरवरी को ग्राम इस्लामाबाद चैराहे के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से मंगल की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सैंटर ऋशिकेश रेफर कर दिया था। जहां पर बीते करीब 2 दिनों से मंगल का भाई राहुल उसकी तीमारदारी कर रहा था। बुधवार को चिकित्सकों द्वारा मंगल को मृत घोषित कर वापस भेज दिया गया था। मंगल के भाई राहुल ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते वह अपने भाई के मृत शरीर को लेकर ऋशिकेश से निकल चुका था तभी हरिद्वार पहुंचने पर उसने देखा तो उसके भाई के शरीर में फिर जान पड़ चुकी थी और वह जिंदा था। ऋशिकेश से हरिद्वार तक मंगल के मरने का दुख मनाता चला आ रहा परिवार खुशी मनाता हुआ घर आया। फिल्हाल नगर के चिकित्सकों द्वारा मंगल का उपचार किया जा रहा है