महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

0
286

 

 

 

नहटौर थाना के ग्राम सेढ़ा रोड स्थित एक गन्ने के खेत में महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, महिला के शव के गले में दुपट्टे से फंदा लगा हुआ था, आशंका लगाई जा रही है कि पहले महिला की गला घोंटकर हत्या की गई और उसके बाद शव यहाँ फेंककर पहचान छिपाने के इरादे से शव को आग लगा दी गई, शव धामपुर नहटौर थाना सीमा पर पड़ा मिला, सूचना मिलने पर धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह और कोतवाली प्रभारी शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई, शव नहटौर थाना क्षेत्र में पड़ा होने के कारण नहटौर थानाध्यक्ष अजय कुमार भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँच गये और जानकारी ली, शव के पास तेल की खाली बोतल और बालो का क्लिप भी बरामद हुआ है आग लगने के कारण शव का निचला हिस्सा बुरी तरह जल गया, शव के पास महिला के गहने भी बरामद हुए है जिससे इस हत्याकांड की गुत्थी ओर भी उलझ सी गई है फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिये भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है