आतंकियों के पनाहगार की दुकान पर नोटिस चस्पा

0
285

 

 

 

 

बिजनौर में साल 2014 में हुए ब्लास्ट मामले में सिमी आतंकियों को घर में पनाह देने वाले टेलर रईस की दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया है दरअसल रईम ने सिमी के 6 आंतकियो को घर में पनाह दी थी, इससे पहले आतंकी बिजनौर में ब्लास्ट करते और बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देते उससे पहले ही बम बनाते वक्त घर में ही ब्लास्ट हो गया था, लेकिन ब्लास्ट के बाद भी आतंकी फरार होने में कामयाब हो गये थे, बिजनौर से फरार हुए इन सभी 6 आतंकियों केा आंध्रप्रदेश के तेलंगाना में पुलिस ने एनकांउटर में मार गिराया था, आतंकियों को घर में पनाह दिये जाने के मामले में दोषी पाया गया रईस अब लखनऊ जेल में बंद है जिसके चलते जिला पंचायत की दुकान का कई सालो से किराया जमा न करने पर उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया है