महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

0
342

अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव भज्जावाला में 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा से पूर्व गांव स्थित शांति कुंज प्रज्ञा पीठ आश्रम से कलश यात्रा एवं भगवन श्री कृष्ण की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में गांव के दर्जनों श्रद्धालुओं व महिलाओं ने भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया। शोभायात्रा के दौरान सुन्दर भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बताया जा रहा है कि 7 दिवसीय भागवत कथा का रसपान स्वामी नरेन्द्रनाथ सरस्वती महाराज के माध्यम से प्रतिदिन 2 बजे हुआ करेगा।