महंगाई के खिलाफ पदयात्रा

    0
    301

    बिजनौर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया। दूध, दही पर जीएसटी और बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से इन पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी वापस लेने की मांग की। इस पद यात्रा के प्रभारी अनिल विश्नोई, जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने नगरपालिका से होते हुए शहर में पदयात्रा निकाली। पद यात्रा का समापन नगर पालिका स्थित एजाज अली हॉल में हुआ। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि मोदी सरकार लगातार बढ़ रही महंगाई को रोके, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी न लगाए और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग न करे।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश में मंहगाई बढ़ रही है। बेवजह लगाई जा रही जीएसटी से खाद्य पदार्थ महंगे हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत विपक्ष के नेताओं पर सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसके विरोध में आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली।