बिजनौर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वह धार्मिक स्थल में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नजीबाबाद इलाके में नमाज के बाद मस्जिद में जमा हुई चंदे की रकम को एक युवक उठाकर फरार हो गया। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मस्जिद कमेटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तालाश में जुटी हुई है।
दरअसल, आप को बता दें नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह में स्थित हकीमों वाली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद जमा हुई चंदे की रकम पर एक युवक ना जाने कबसे नजर लगाए बैठा था। मौका देख युवक ने बाहर से आकर मस्जिद मे घुसकर चंदे की जमा हुई हजारों रुपए की रकम को उठाकर फरार हो गया। जिसकी घटिया हरकत बराबर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। चोर के पीछे कुछ देर तक लोग भागे, लेकिन चोर बहुत शातिर था। किसी के हत्थे नहीं चढ़ पाया। उधर जब चोर की पहचान सीसीटीवी कैमरे में नहीं हो पाई तो मस्जिद के जिम्मेदार लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हुई वीडियो के आधार पर आरोपी चोर की पहचान में जुट गई। फिलहाल इस तरह मस्जिद मे घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देने से आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।