कोरोना वायरस को देखते हुए देश में जारी 21 दिनो के लाॅकडाउन के बाद भी निजामुददीन में हुए मामले के बाद अब बिजनौर में भी मस्जिद और मदरसो में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है बिजनौर की नगीना स्थित जामुन वाली मस्जिद में इंडोनेषिया के 8 तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारक मिलने के बाद अब पुलिस प्रशासन की टीम मस्जिदो में रह रहे मुतवली और लोगो से पूछताछ कर रही है इसके अलावा सभी मस्जिदो को सैनेटाईज भी किया जा रहा है साथ ही मस्जिदो में रूके लोगो से पूछताछ भी की जा रही है
चांदपुर में भी मस्जिदो में पुलिस प्रशासन की टीम ने चैकिंग की, उपजिलाधिकारी धनष्याम वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेष कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली टीम के साथ नगर क्षेत्र की मस्जिदो का भ्रमण कर मस्जिदो का सैनेटाईज कराया और मस्जिद व मदरसो में छानबीन कर लोगो से जानकारी ली गई
धामपुर के मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा स्थित हुसैनिया मदरसा में जम्मू कश्मीर के 4 व्यक्ति मिलने से हड़कंप मच गया, वही नई सराय में दर्जनभर जमाती मिलने से पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी के आईडी चैक कर घरो पर ही रहने की हिदायत दी, जांच परीक्षण के दौरान सभी लोग स्वस्थ पाये गये
नहटौर में भी धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने थाना पुलिस टीम के साथ मदरसो और मस्जिदो का जायजा लिया, उन्होने मदरसो में रहने वाले लोगो से पूछताछ की और मस्जिदो व मदरसो को सैनेटाईज कराया, इस दौरान उन्होने लोगो से घरो पर ही रहने का भी आहवान किया