महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हरिद्वार से गंगा जल ला रहे शिवभक्तों का नगीना से आवागमन जारी है। हर वर्ष लाखों भाले भक्त यहां से कांवड़ लेकर गुज़रते हैं जिनकी सेवा और विश्राम के लिए नगीना के विभिन्न स्थानों पर स्टाॅल लगाये जाते हैं। इसी क्रम में हरिद्वार से गंगा जल ला रहे शिवभक्त भोले के जयकारों के साथ नगर के वातावरण को भक्तिमय बनाते हुए नगर के रामलीला बाग स्थित काली मंदिर पहंुचे और रात्रि विश्राम किया।