जनपद संभल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से वापस लौट रहे भाजपा विधायको को काले झंडे दिखाकर विरोध किया।
दरअसल जनपद के गांव कनुआ नंगला में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें हसनपुर और गुन्नौर के बीजेपी विधायकों ने शिरकत की थी। जैसे ही किसानों को भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम की जानकारी हुई तो भाकियू टिकैत के सभी कार्यकर्ता गांव भावनगर के तिराहे पर इकट्ठा हो गये और काले झण्डे दिखाकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा नेताओं का विरोध किया। भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि किसान बीते 10 महीनों से दिल्ली की सीमा पर बैठा कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है प्रदर्शन के दौरान लगभग 800 किासन शहीद भी हो गये लेकिन गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नही है जिससे गांव गांव किसानों में आक्रोश व्याप्त है। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नही होते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।