धामपुर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाकियू भानू के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके उपरांत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 4 वर्ष से गन्ना किसान को लागत की पूर्ति नही हो पा रही है इसलिए इस बार गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 500 रू. प्रति कुंतल किया जाये और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाये। साथ ही उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए बिजली मुफ्त करने की भी मांग की गई। इस मौके पर भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष चैधरी नरेश प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष कुलवीर सिंह और धामपुर शुगर मिल के जीएम ओमवीर वर्मा सहित भाकियू के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।