भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

0
254

जनपद बिजनौर में कोरोना संक्रमण तेज़ी से पैर पसार रहा है जिसके चलते सक्रिय मरीज़ों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और बिजनौर जिला अस्पताल में मरीज़ों को सही उपचार न मिलने के भी आरोप लग रहे हैं। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने जनपद बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र लिखकर जनपद के सरकारी अस्पतालों और मुख्यतः जिला अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा की जा रही लापरवाही का तुरंत संज्ञान लेने की बात कही और मरीज़ों को हो रही समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने की मांग की। साथ ही भाकियू नेता ने चेतावनी दी कि यदि जनपद बिजनौर में कोविड-19 संक्रमित मरीज़ों का उपचार ठीक से नही किया गया और सुविधाओं की कमी के चलते मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई तो इसका जिम्मेदार मुख्य चिकित्साधिकारी को मानाया जायेगा और इसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन जनपद बिजनौर में एक बढ़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी षासन-प्रषासन की होगी।