ब्राह्मणों से महाकुंभ में पहुंचने की अपील की

    0
    17

    24 सितंबर को हरिद्वार में ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारी को लेकर नूरपुर व चांदपुर में आयोजकों ने किया संपर्क। हजारों की संख्या में ब्राह्मणों से महाकुंभ में पहुंचने की अपील की गई।
    24 सितंबर 2023 को हरिद्वार में हर की पौड़ी के निकट पंत दीप मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि ,भारतवर्ष के ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने के लिए ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया गया है । भारत के हर प्रदेश से इस महाकुंभ में ब्राह्मणों के पहुंचने के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। इस महाकुंभ में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्राह्मण शंखनाद करेगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए 24 सितंबर को हरिद्वार में एकत्र होगा। यह कार्यक्रम ब्राह्मणों के स्वाभिमान की रक्षा लिए तथा ब्राह्मणों पर हो रहे घोर अत्याचार एवं उत्पीड़न के विरुद्ध किया जा रहा है। महाकुंभ के आयोजक पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में ब्राह्मण सभाओं के विभिन्न संगठन भाग लेंगे। यह कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम न होकर केवल ब्राह्मण हितार्थ एवं रक्षार्थ रहेगा। पंडित विशाल शर्मा ने नूरपुर में पंडित निमेश शर्मा के आवास पर आयोजित बैठक में पंडित लोकेश भारद्वाज ,चंद्रभान शर्मा ,मास्टर योगेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, गिरवान दत्त शर्मा ,मुकेश मिश्रा ,लवकुश शर्मा ,ऋषभदेव शर्मा, कल्याण दत्त शर्मा ,अमित कुमार शर्मा, निखलेश शर्मा,अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। वही चांदपुर में बसंती देवी धर्मशाला में आयोजित बैठक में ब्राह्मणों से 24 सितंबर के ब्राह्मण महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में पंडित लोकेश भारद्वाज, संदीप कौशिक, पंडित नरेश शर्मा ,प्रमोद कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा ,दिग्विजय शर्मा ,सुनील शर्मा, बाबूराम शर्मा, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।