बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के माल गोदाम के एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। आग की लपटों से पास में ही एक दुकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर जलने से इलाके की बिजली गुल हो गई।