बिजली कटौती की शिकायत करने गए युवक पर सभासद ने चलाई गोली, दूसरे युवक को लगी, मचा हड़कंप

0
18

बिजली में लगातार हो रही कटौती से तंग आकर, एक व्यक्ति ने शिकायत की तो उसके वार्ड के सभासद, उस पर भड़क गए ताव में आकर सभासद ने, शिकायतकर्ता के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। शिकायतकर्ता तो बच गया, परंतु वहां खड़े अन्य व्यक्ति के छर्रे, लगने से वह घायल हो गया।
उत्तर प्रदेश में शहर के लिए 24 घंटे बिजली दिए जाने की घोषणा है। परंतु चांदपुर नगर में, दिन में आधा दर्जन से एक दर्जन बार तक शटडाउन लिया जाता है। जिसमें आधा घंटे से 2 घंटे तक बिजली गायब रहती है। भीषण गर्मी पड़ रही है। जनता का जीना भी बेहाल है। इसलिए जनता को दिन में बिजली भागने पर, बहुत परेशानी होती है। ऐसा ही एक उदाहरण चांदपुर नगर के, वार्ड संख्या 25 के सराय रफी की है। जहा दोपहर 3 बजे से बिजली गायब रही। शिकायत के बाद भी बिजली कर्मचारी नही आये, तो रात्रि में एक व्यक्ति ने वार्ड के सभासद से शिकायत की, तो सभासद को शिकायत करना बहुत बुरा लगा। सभासद को एकदम गुस्सा आ गया। और सभासद ने रात्रि में एक, तमंचे से फायर कर दिया, और उस फायरिंग में शिकायतकर्ता अनीस तो बच गया, परंतु किसी अन्य व्यक्ति फरमान को छर्रे लग गए। जिस कारण वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति फरमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्याऊ में भर्ती कराया गया है। स्थिति गंभीर होने पर, घायल को बिजनौर रेफर कर दिया है। घायल की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। मामले की जानकारी नगर मे आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तथा आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध, सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply