बिजनौर शहर में गैस पाइपलाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन खराब होने के कारण शहर में पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है।
बिजनौर कोतवाली शहर के रम्मू के चौराहे पर गैस पाइपलाइन डालने के दौरान नगरपालिका की पानी की पाइप लाइन फट जाने के कारण पूरे नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है, जिससे शहर वासियों को पीने के पानी सहित अन्य सुविधाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शहर क्षेत्र में बीते दिन से शहर की पानी की सप्लाई बाधित हो गई है, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बिजनौर नगर पालिका प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर खराब हुई पानी की पाइप लाइन को दुरुस्त कराने का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी ना मिलने से उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वही इस संकट को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा शहर क्षेत्र के मोहल्लों और कॉलोनियों में नगरपालिका के टैंकर भी भेजे जा रहे है, जिससे लोग टैंकर से पानी लेकर अपने इस्तेमाल में ला सकें।