बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी दशहरे को धूमधाम से मनाते हुए बिजनौर में रावण के पुतले के दहन की तैयारी चल रही थी, लेकिन रावण के विशालकाय पुतले को देखकर कुछ लोगो ने ऐतराज जता दिया, दरअसल बिजनौर में दहन के लिये लगाये गये रावण के पुतले पर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की जागरूकता के लिये बड़े बड़े नारे लिख दिये गये, लेकिन कुछ लोगो ने इन नारो का ये हवाला देकर ऐतराज जताया दिया कि रावण दहन के साथ पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को भी जला दिय जायेगा जिससे समाज में एक गलत संदेश जा सकता है रावण और मेघनाद के पुतलो पर लिखे स्वच्छ भारत अभियान के नारो लेकर कुछ लोगो ने आपत्ति जता दी
वही रामलीला कमेटी का कहना है कि उन्होने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर रावण और मेघनाद के पुतलो पर ये नारे लिखवाये है पुतलो पर नारे लिखवाने का उनका मकसद स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोगो में जागरूकता पैदा करना है विवाद के बाद लोगो को शांत कराकर रावण मेघनाद के पुतला को दहन किया गया