बिजनौर में अब साइबर ठगों की खैर नहीं, साइबर थानों का हुआ शुभारंभ

    0
    38

    बढते साइबर अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नए साइबर क्राइम थानों का उद्घाटन किया तो अन्य जनपदों में विज्युअल वर्चुअल माध्यम से साइबर थानों के उद्धघाटन किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम के जरिए कहा कि साइबर सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि साइबर सिक्योरिटी को लेकर शासन प्रतिबद्ध है और हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मोहय्या कराने के लिए तैयार है। सीएम योगी ने प्रदेश के 57 जनपदों में बिजनौर सहित साइबर क्राइम पुलिस थाने, 75 जनपदों में 1523 पुलिस थानों पर साइबर सेल, 18 मण्डल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने के साथ साथ 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इकाइयों का भी शुभांरम्भ किया। इस दौरान सीएम ने निर्माण कार्यो मे 4 पुलिस लाइन, 04 पी ए सी वाहिनी, 02 यू पी एस टी एफ, 21 पुलिस थाना व 33 पुलिस थानों पर मेडिकल कक्ष का भी शिलान्यास किया। लोकार्पित होने वाली 84 योजनाओं में 03 थाना प्रशासनिक भवन, 06 थाना आवासीय भवन, 03 पुलिस चैकी प्रशासनिक भवन, 54 थानों पर हास्टल बैरक व विवेचना कक्ष, 06 पुलिस लाइन में पुरूष हास्टल, 05 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय व 7 अन्य विविध कार्य शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढीकरण के लिए बिजनौर जनपद के थाना नांगल परिसर में श्रेणी 02 के 04 एवं श्रेणी 03 के 01 आवास के निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण किया। उक्त कार्यक्रम को थाना नांगल परिसर में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र के गणमान्य, सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा देखा और सुना गया।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।