बिजनौर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई जगह जलभराव की समस्या के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, मूसलाधार बारिश की वजह से बिजनौर जिले की कई सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। साथ ही कई जगह कीचड़ हो गई है। बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम एकदम से ठंडा हो गया है। साथ ही किसानों को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। गेंहू की तैयार खड़ी फसल खराब हो गई। जनपद में चार दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही शहर की बिजली भी गुल हो गई है। बिजली न आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।