नजीबाबाद के मौहल्ला सबनीग्राम स्थित सैमसन जिम द्वारा बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनषिप में फिरासत खान प्रथम, शारिक द्वितीय तथा नीरज तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर जिम के संचालक तनवीर खान ने कहा कि उन्होने युवाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। साथ उन्होंने कहा कि वे अपने जिम के सभी युवाओं की देखभाल कर उन्हें ट्रेनिंग देते हैं। चैंपियनशिप में पहंुचे थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने सभी युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि व्यायाम करना सेहत के लिए अति आवश्यक होता है इससे शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही थानाध्यक्ष ने सभी युवाओं से नशे का सेवन न करने का भी आह्वान किया।