बारिश के चलते गिरा गरीब का आशियाना

0
370

जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में बारिश ने बरपाया कहर गरीब का आशियाना भरभराकर गिर गया।  दरअसल कभी तेज़ तो कभी हल्की लेकिन लगातार हो रही बारिश ने अब जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है,जिसके चलते स्योहारा क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर आशा उर्फ हरोली में मूसलाधार बारिश होने के कारण गरीब तस्लीम पुत्र अल्लाह रखा का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया हालांकि हादसे में किसी को चोट तो नही आई, पर गरीब परिवार बेघर होकर सड़क पर आ गया है,पीड़ित परिवार ने सरकार व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।