फसलों का मुआवज़ा दिलाने की मांग को लेकर किसानों का धरना

0
275

चांदपुर के तहसील परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व पहाड़ों पर हुई बरसात के बाद गंगा उफान पर थी जिससे खादर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई और किसानों की फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गई थी। जिसको लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआवज़ा दिलाने, कृषि कार्ड पर ब्याज माफ करने और गन्ने का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। इस मौके पर मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य को भी सौंपा। इस मौके पर किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को नही माना गया तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।