फरार हुए आरोपी के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

0
286
मुरादाबाद पाक बड़ा थाना क्षेत्र से फरार हुए आरोपी के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज। जिन्हे सिविल लाइन स्थित जिला अस्पताल मेडिकल के लिये लाया गया।
आपको बता दें कि जनपद बिजनौर की कारागार से एक आरोपी फहीम उर्फ एटीएम निवासी मुरादाबाद को जनपद मुरादाबाद पेशी के लिए कोर्ट में लाया जा रहा था तभी अचानक से मौका पाकर आरोपी फहीम उर्फ एटीएम पाक बड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया कैदी के फरार होने से शहर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया था कि जनपद बिजनौर की जिला कारागार से पेशी पर एक आरोपी को लाया गया था। जिसका नाम फहीम उर्फ एटीएम है उसके साथ दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे जब आरोपी मुरादाबाद के थाना पाक बड़ा क्षेत्र में पहुंचा तभी दोनों पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। छानबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला इस संबंध में जनपद बिजनौर के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और पुलिस कर्मियों द्वारा जो लापरवाही बरती गई है उसके संबंध में एक रिपोर्ट जनपद बिजनौर के उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। देर शाम मिली जानकारी के अनुसार पाक बड़ा थाना क्षेत्र से फरार हुए कैदी के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी वही दोनों पुलिसकर्मियों को सिविल लाइन स्थित जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया पुलिस के मुताबिक मेडिकल के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply