आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बिजनौर के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने बिजनौर में सूचना भवन स्थित मीडिया प्रमाणन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक महोदय ने एमसीएमसी में नियुक्त पालीवार कार्मिकों की उपस्थिति तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए इलैक्ट्राॅनिक मीडिया पर प्रसारित होने वाले समाचारों की माॅनिटरिंग के संबंध में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। वहीं इस मौके पर प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी सजगता के साथ सोशल मीडिया के सभी हैंडल्स की माॅनिटरिंग करें और कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
उधर बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में ही प्रेक्षक महोदय एवं बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गांव सलामाबाद में पोलिंग पाटी एवं पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा बुजुर्ग वोटर्स के घर जाकर वोटिंग कराने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल एवं बीएलओ मौजूद रहे।